News Bulletin Today | Latest News | Badi Khabar | Top Headlines | 7 November Top News वनइंडिया हिंदी

2019-11-07 260

As the stalemate over government formation in Maharashtra continues, the Shiv Sena made another sensational claim accusing its ally BJP. Uddhav Thackeray-led party today accused its Maharashtra ally of trying of poach MLAs as the deadline nears for government formation in the state. With the Supreme Court verdict in the Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case expected any day now, Ayodhya is a sea of khaki. Ahead of the Supreme Court verdict on Ayodhya, PM Modi asked his council of ministers on Wednesday to refrain from making unnecessary statements on the issue and maintain harmony in the country.

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए अब बेहद कम वक्त रह गया है. इधर न तो शिवसेना और न ही बीजेपी की ओर से सुलह के कोई आसार दिख रहे हैं. 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा है कि कुछ लोग नये विधायकों से संपर्क कर थैली की भाषा बोल रहे हैं. हम राज्य में मूल्य विहीन राजनीति नहीं चलने देंगे. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हलचल तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट किसी भी समय अपना फैसला सुना सकता है. इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में सरकार के मंत्रियों को उकसावे वाली राजनीति से बचने की सलाह दी है.

#TopNews #Headlines #LatestNews